Ad image

चौकी कनकबीरा पुलिस ने दो चोरी के आरोपियों को भेजा जेल

DEVRAJ DEEPAK
By DEVRAJ DEEPAK  - EDITOR IN CHIEF
1 Min Read

सारंगढ़/  पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय महोदय द्वारा जिला मे हो रहे चोरी के अज्ञात आरोपियों को जल्द से जल्द पड़कर माल मशरूका को बरामद कर आरोपियों को जेल भेजने के सक्त निर्देश पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पांडे के दिशा निर्देश श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती स्नेहिल साहू सारंगढ के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक विजय गोपाल के द्वारा अपने हमराह स्टॉफ प्रधान आरक्षक मिरीराम खुंटे, प्रधान आरक्षक भीमसेन सिदार एवं आरक्षक बिहारी लाल साहू व आरक्षक जनजीवन खूंटे के सहयोग से ग्राम घोराघाटी में दिनांक 07.05.2025 को प्राथी समारु बरिहा के घर से नगदी रकम 50 हजार रुपए व मोबाइल फोन को चोरी करने वाले आरोपीगण (1 )आनन्द सिदार पिता श्यामलाल उम्र 38 वर्ष निवासी कुम्हारी थाना बरमकेला (2 )भूर्षव सिंदर पिता शिवलाल उम्र 35 वर्ष निवासी मेंडरा थाना बरमकेला जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ को पकडकर विधिवत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर (न्यायिक रिमांड) जेल भेजा गया।

Share this Article