Ad image

बरमकेला बस स्टैंड परिसर नव निर्मित काम्पलेक्स में युवक की नृशंस हत्या, इलाके में दहशत

DEVRAJ DEEPAK
By DEVRAJ DEEPAK  - EDITOR IN CHIEF
3 Min Read

सारंगढ़-बिलाईगढ़, बरमकेला
बरमकेला थाना से महज 300 मीटर की दूरी पर स्थित बस स्टैंड परिसर में सोमवार सुबह एक युवक की लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। नगर के व्यस्ततम स्थानों में से एक माने जाने वाले इस इलाके में हुई इस नृशंस वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवक और आरोपी रविवार रात करीब आठ बजे बस स्टैंड परिसर में सिगरेट पीते हुए आपस में बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी शुरू हो गई, जो कुछ देर में झगड़े में बदल गई। विवाद के बाद दोनों पास ही बने नव-निर्मित कॉम्पलेक्स की पहली मंजिल पर पहुंचे। यहां भी बहस जारी रही और बताया जा रहा है कि दोनों ने भोजन भी साथ किया। सूत्रों के अनुसार, शराब के नशे में बहस इतनी बढ़ गई कि आरोपी ने गुस्से में पास पड़ी ईंट का टुकड़ा उठाकर युवक के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। पहले मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी, लेकिन बाद में सरसिवा थाना क्षेत्र के कोसमकुंडा गांव निवासी लैलून निषाद के रूप में शिनाख्त की गई। जानकारी के अनुसार मृतक और आरोपी दोनों मजदूरी मिस्त्री का काम करने बरमकेला आए थे। घटना की सूचना पर बरमकेला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाने की कार्रवाई शुरू की। पुलिस की टीम ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण सबूत एकत्र कर लिए हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है, जिससे आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी में मदद मिल सके।


बरमकेला थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है और आरोपी की तलाश के लिए टीमें रवाना कर दी गई हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी करने तथा आरोपी को सख्त सजा दिलाने की मांग की है।

Share this Article