बरमकेला। जनपद पंचायत बरमकेला के ग्राम मेडरा (कुम्हारी) निवासी एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष श्रीमती शशिकला रूद्रकुमार पटेल के सुपुत्र स्वर्गीय मनीष कुमार पटेल का दशकर्म कार्यक्रम श्रद्धा और गमगीन माहौल में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन सम्मिलित होकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित किए। उपस्थित जनों ने कहा कि स्वर्गीय मनीष कुमार पटेल का निधन परिवार व समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। जनपद अध्यक्ष डॉ. विद्या किशोर चौहान ने श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए कहा कि “ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवार को इस कठिन घड़ी में धैर्य प्रदान करें।”
भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनोहर पटेल, श्री मोती पटेल, श्री कैलाश पंडा, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि ओमप्रकाश चौहान तथा बाबूलाल पटेल ने भी श्रद्धांजलि देते हुए स्वर्गीय मनीष के व्यक्तित्व को विनम्र और समाजसेवी बताया।
ग्राम मेडरा में आयोजित इस दशकर्म कार्यक्रम में श्रद्धा का माहौल देखते ही बनता था। परिवारजनों को ढांढस बंधाते हुए उपस्थित जनसमूह ने उनके साथ संवेदना व्यक्त की।