मनेंद्रगढ़–चिरमिरी–भरतपुर। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ‘बिहान’ के अंतर्गत संचालित RAMP (रेजिंग एंड एक्सेलेरेटिंग MSME परफॉर्मेंस) योजना के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 90 से अधिक उद्यमियों, महिला उद्यमियों, स्व-सहायता समूह (SHG) सदस्यों एवं कारीगरों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की।कार्यशाला में विभागीय अधिकारियों व विशेषज्ञों द्वारा MSME पंजीकरण प्रक्रिया, सरकारी योजनाओं की जानकारी, बाज़ार विस्तार रणनीति, डिजिटल मार्केटिंग, वित्तीय सहायता के साधन तथा उद्यमिता विकास से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ विस्तारपूर्वक दी गईं। प्रतिभागियों को स्थानीय उत्पादों की ब्रांडिंग एवं उनकी पहुंच राष्ट्रीय बाज़ार तक सुनिश्चित करने के उपायों पर भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
RAMP योजना का उद्देश्य ग्रामीण उद्यमों को सशक्त बनाना, रोजगार के नए अवसर पैदा करना और स्थानीय उत्पादों को प्रतिस्पर्धी बाज़ार उपलब्ध कराना है। अधिकारियों ने बताया कि SHG सदस्यों और कारीगरों को तकनीकी दक्षता, व्यवसाय विस्तार, गुणवत्ता सुधार एवं विपणन सहयोग प्रदान कर आत्मनिर्भरता की दिशा में मजबूत कदम बढ़ाए जा रहे हैं।
यह आयोजन जिले में रोजगार सृजन, आर्थिक स्वावलंबन और उद्यमिता संवर्धन के लिए एक नई ऊर्जा बनकर उभर रहा है। प्रतिभागियों ने बताया कि इस तरह की कार्यशालाएँ ग्रामीण क्षेत्रों में व्यवसाय को नई दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही हैं।
