Ad image

बरमकेला से राहत भरी खबर : ड्राइवरों की हड़ताल खत्म, 7 नवंबर को शासन से होगी अहम चर्चा महिला बाल विकास सभापति गणेशी चौहान की पहल लाई बड़ी राहत, ड्राइवरों ने जताई खुशी

DEVRAJ DEEPAK
By DEVRAJ DEEPAK  - EDITOR IN CHIEF
2 Min Read

बरमकेला। छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन की ओर से अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल का पटाक्षेप हो गया है। हड़ताल समाप्त करने में बरमकेला जनपद महिला बाल विकास सभापति एवं भाजपा नेत्री गणेशी चौहान की पहल निर्णायक साबित हुई।जानकारी के मुताबिक, बरमकेला इंदिरा चौक पर पिछले कुछ दिनों से ड्राइवर महासंगठन के सदस्य अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। जब यह सूचना जनपद सभापति गणेशी चौहान को मिली कि संगठन के प्रतिनिधि ज्ञापन सौंपने जा रहे हैं, तो उन्होंने तुरंत दूरभाष के माध्यम से ड्राइवर संघ के पदाधिकारियों से बातचीत की और कहा कि सरकार उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनेगी — इसलिए शासन पर भरोसा बनाए रखें। इसके बाद गणेशी चौहान स्वयं धरना स्थल पहुंचीं और ड्राइवर साथियों से आत्मीय मुलाकात की। उन्होंने कहा —“आपकी हर मांग जायज़ है। मैं व्यक्तिगत रूप से आपकी बात शासन तक पहुंचाने का कार्य करूंगी। सरकार से आग्रह करूंगी कि ड्राइवर समाज की परेशानियों पर गंभीर मंथन हो। धैर्य रखें, आपका हक़ आपको जरूर मिलेगा।” उनकी इस संवेदनशील और आत्मीय समझाइश का असर तुरंत दिखाई दिया। कुछ ही देर बाद छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन के पदाधिकारियों ने हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की। साथ ही यह भी बताया कि 7 नवंबर को परिवहन सचिव से संगठन की प्रत्यक्ष चर्चा होगी। यह खबर मिलते ही बरमकेला के माहौल में खुशी की लहर दौड़ गई। ड्राइवरों ने हर्ष व्यक्त किया और “एकता ज़िंदाबाद” के नारे लगाए।

ड्राइवर संघ के सदस्यों ने भी कहा — “गणेशी चौहान जी ने जिस संवेदनशीलता से हमसे बात की, वह काबिले तारीफ है। हमें विश्वास है कि उनके माध्यम से हमारी आवाज सरकार तक प्रभावशाली ढंग से पहुंचेगी।”इस तरह, गणेशी चौहान की पहल और संवाद की नीति ने बरमकेला ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र में राहत की सांस दी। अब सभी की निगाहें 7 नवंबर को होने वाली शासन स्तर की चर्चा पर टिकी हैं, जहां ड्राइवर समाज की समस्याओं पर ठोस निर्णय की उम्मीद है।

Share this Article