Ad image

भ्रष्टाचार पर गिरी गाज : डीपीएम राजीव सिँह जूदेव पद से हटे, संजू पटेल को मिला कमान,

DEVRAJ DEEPAK
By DEVRAJ DEEPAK  - EDITOR IN CHIEF
2 Min Read

महिलाओ मे ख़ुशी कि लहर अब बिहान योजना होंगी पारदर्शी और मजबूत

सारंगढ़-बिलाईगढ़
बिहान योजना में लगातार मिल रही शिकायतों के बाद जिला सीईओ श्री बर्मन ने बड़ा कदम उठाते हुए एक्शन मोड में दिखाई दिए। शिकायतों की जांच और तथ्यों के आधार पर डीपीएम राजीव सिंह जूदेव को उनके पद से हटा दिया गया है और अब उन्हें सामाजिक समावेशन का दायित्व सौंपा गया है। इसके साथ ही जिले की जिम्मेदारी को और मजबूत बनाने के लिए संजू पटेल को नए डीपीएम का प्रभार दिया गया है। अब वे एनआरएलएम वित्तीय समावेशन, वित्तीय प्रबंधन, तथा आजीविका मिशन की स्थापना जैसे अहम दायित्वों को संभालेंगे।

नए डीपीएम श्रीमती संजू पटेल

नए डीपीएम के रूप में संजू पटेल के कार्यभार ग्रहण करते ही महिला स्व-सहायता समूहों में उत्साह का माहौल है। महिलाओं को विश्वास है कि अब बिहान योजना में पारदर्शिता आएगी, गड़बड़ियों पर अंकुश लगेगा और जिले में महिला सशक्तिकरण की नई दिशा स्थापित होगी।

प्रशासनिक फेरबदल से साफ संकेत मिल रहे हैं कि जिला स्तर पर बिहान योजना को मजबूती देने के लिए अब समझौता नहीं होगा। नई जिम्मेदारी के साथ संजू पटेल से बड़ी अपेक्षाएं जुड़ी हुई हैं, और जिले की महिलाएं एक नई उम्मीद के साथ बिहान योजना को पुनः सशक्त होते देखने की राह पर हैं।

Share this Article