Ad image

पूजेरीपाली में 22 दिसंबर को सजेगा सुर-ताल का महाकुंभ, 5वें वर्ष की रंगारंग डांस प्रतियोगिता को लेकर उत्साह चरम पर

DEVRAJ DEEPAK
By DEVRAJ DEEPAK  - EDITOR IN CHIEF
2 Min Read


बरमकेला / बरमकेला ब्लॉक के ग्राम पूजेरीपाली में आगामी 22 दिसंबर 2025 को कला, संस्कृति और प्रतिभा का भव्य संगम देखने को मिलेगा। यहां 5वें वर्ष की रंगारंग डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसे लेकर गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में खासा उत्साह है। यह आयोजन जय माँ बोर्रासेनि युवा समिति, पूजेरीपाली के तत्वावधान में संपन्न होगा। इस प्रतिष्ठित डांस प्रतियोगिता में दूर-दराज के गांवों और क्षेत्रों से कला प्रेमी, नृत्य कलाकार एवं दर्शक बड़ी संख्या में शामिल होने पहुंचेंगे। आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना, लोकसंस्कृति को बढ़ावा देना तथा युवाओं में रचनात्मक ऊर्जा का संचार करना है। हर वर्ष की तरह इस बार भी कार्यक्रम को भव्य और यादगार बनाने की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं।
आयोजन समिति के अनुसार प्रतियोगिता में लोकनृत्य, फिल्मी नृत्य, समूह नृत्य एवं एकल प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी। प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग नृत्य दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे, वहीं निर्णायक मंडल द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को सम्मानित भी किया जाएगा।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्याम चौहान, नरेश चौहान, अमित चौहान, दीपेंद्र चौहान, चंदन चौहान, राहुल चौहान, मुकेश चौहान, इंद्रसेन, जगदीश, गोलू, गिरीश, सौगंध सहित समिति के अनेक सक्रिय सदस्यों की विशेष भूमिका रही है। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि गांव के युवाओं के सहयोग से मंच, साउंड, लाइटिंग एवं दर्शकों की सुविधाओं की समुचित व्यवस्था की जा रही है।
जय माँ बोर्रासेनि युवा समिति ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस सांस्कृतिक आयोजन का आनंद लें और कलाकारों का उत्साहवर्धन करें। यह प्रतियोगिता न केवल मनोरंजन का माध्यम है, बल्कि ग्रामीण प्रतिभाओं को पहचान दिलाने की दिशा में एक सशक्त प्रयास भी है। कुल मिलाकर, 22 दिसंबर को पूजेरीपाली गांव संगीत, नृत्य और उल्लास के रंगों से सराबोर होगा, जहां संस्कृति की धड़कन और युवाओं का जोश एक साथ देखने को मिलेगा।

Share this Article