Ad image

बरमकेला के साथ सौतेला व्यवहार को लेकर पूर्व सीएम ने वित्त मंत्री पर कसा तंज, वित्त मंत्री ने दिया ये जवाब

DEVRAJ DEEPAK
By DEVRAJ DEEPAK  - EDITOR IN CHIEF
2 Min Read

 सारंगढ़/ सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में विकास कार्यों को लेकर राजनीति सरगर्मी में तेज होते जा रही है। बरमकेला के साथ सौतेला व्यवहार को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी पर सोसल मीडिया में तंज कसा है जिसके बाद छत्तीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री ओपी चौधरी का भी जवाब सोशल मीडिया में आया है।

दरअसल पूरा मामला सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला का है जहां ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ताराचंद पटेल ने सारंगढ़ कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है और कहा है कि बरमकेला क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार करने के विरोध में वित्त मंत्री ओपी चौधरी जी के कार्यक्रम का विरोध प्रदर्शन करेंगे । उक्त ज्ञापन की कॉपी को अपने सोशल मीडिया में शेयर करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी पर तंज कसते हुए कहा है कि “सारंगढ़-बिलाईगढ़ ज़िले के बरमकेला के लोग शिकायत कर रहे हैं कि राज्य सरकार बरमकेला के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, बरमकेला ने चेतावनी दी है कि यदि यही व्यवहार रहा तो वित्त मंत्री ओपी चौधरी के कार्यक्रमों का बहिष्कार किया जाएगा और काले झंडे दिखाए जाएंगे। उम्मीद है सरकार ध्यान देगी”

उक्त मामले पर संज्ञान लेते हुए छत्तीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जवाब दिया और कहा कि “आदरणीय पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी कांग्रेस को 50 साल तक सरिया में भी मौका मिला और बरमकेला में भी मौका मिला
आपके मुख्यमंत्रित्व काल में भी 5 वर्षों का मौका मिला …
मगर 100 बिस्तर अस्पताल न तो सरिया में खुला और न ही बरमकेला में खुला ….
रजिस्ट्री कार्यालय भी आप लोगों ने, न तो सरिया में खोला और न ही बरमकेला में
सरिया में कोई चीज बरमकेला का शिफ्ट नहीं किया गया है बल्कि सब कुछ सरिया के लिये नया खोला गया है।
ऐसे में विकास विरोधी कांग्रेस के पेट में दर्द ठीक नहीं”

Share this Article