Ad image

सारंगढ़ में हुआ डीएमएफ के शासी परिषद की बैठक,पेयजल, स्वास्थ्य, रोजगार, शिक्षा के कार्यों का चर्चाकर तैयार किया गया कार्ययोजना सारंगढ़ बिलाईगढ़, 9 पेयजल, स्वास्थ्य, रोजगार, शिक्षा के कार्यों का चर्चाकर तैयार किया गया कार्ययोजना

DEVRAJ DEEPAK
By DEVRAJ DEEPAK  - EDITOR IN CHIEF
4 Min Read

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 9 जून 2025/जिला खनिज संस्थान न्यास (डीएमएफ) की शासी परिषद की बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष सारंगढ़ में आयोजित किया गया। पेयजल, स्वास्थ्य, रोजगार, शिक्षा के कार्यों का चर्चा कर कार्ययोजना तैयार किया गया। इस बैठक में रायगढ़ लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया, जांजगीर चांपा लोकसभा सांसद कमलेश जांगड़े, सारंगढ़ विधायक उतरी जांगड़े, बिलाईगढ़ विधायक कविता लहरे, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय, उपाध्यक्ष अजय नायक, सदस्य दिनेश जांगड़े, सहोदरा सिदार, शासी परिषद के अन्य सदस्य, कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे, पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्नेय, सीईओ जिला पंचायत इंद्रजीत बर्मन, नोडल अधिकारी डीएमएफ अनिकेत साहू सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

बैठक में नोडल अधिकारी डीएमएफ अनिकेत साहू ने डीएमएफ की प्रारंभिक जानकारी, डीएमएफ राशि का डीएमएफ प्रभावित क्षेत्रों के पेयजल, स्वास्थ्य, रोजगार, शिक्षा जैसे बुनियादी सुविधाओं के क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर प्रतिशत के अनुपात में खर्च का ब्यौरा दिया गया। रायगढ़ सांसद राठिया ने स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, पेयजल, सामुदायिक जल प्रदाय, नदी-नालों में एनीकट निर्माण, वृक्षारोपण आदि कार्यों में प्राथमिकता से राशि खर्च करने का सुझाव दिए। इसी प्रकार जांजगीर चांपा सांसद ने बिलाईगढ़ क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था और जल जीवन मिशन के कार्यों में गुणवत्ता के साथ सुधार कार्य करने के निर्देश दिए। सारंगढ़ विधायक उतरी जांगड़े ने नये कार्यालय कॉलेज के साथ-साथ पुराने कार्यालय और कालेज के जीर्णोद्धार करने के लिए सुझाव दिए। इसी प्रकार बिलाईगढ़ विधायक कविता लहरे ने बिलाईगढ़ क्षेत्र के ग्राम धाराशिव में पुल निर्माण करने के सुझाव दिए। इसी प्रकार विधायक द्वारा जहां बोर से पानी आया और नहीं आया वहां की सूची की मांग की गई। जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय ने सारंगढ़ में लाइब्रेरी की स्थापना, खगोल विज्ञान की लाइब्रेरी, स्वसहायता समूह को रोजगार, मातृ जिला मुख्यालय बलौदाबाजार से बिलाईगढ़ क्षेत्र के लिए डीएमएफ फंड की राशि का आबंटन करने के लिए आवश्यक प्रक्रिया करने, केडार और आमाकोनी लघु जलाशय में रेस्ट हाउस मरम्मत और नवनिर्माण, बेलटिकरी में उद्यान और कृषि विभाग के माध्यम से आवश्यक विभागीय फसल और फल उत्पादन तथा बासी भोजन, सड़े फल के व्यापार पर रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाने के संबंधी अपने सुझाव दिए। जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय नायक ने बरमकेला क्षेत्र में किंकारी डेम में रेस्ट हाउस मरम्मत और बरमकेला में ब्लड स्टोरेज, कटंगपाली और बोंदा में क्रेशरों को पर्यावरण विभाग द्वारा दिए गए अनुमति की जांच करने के सुझाव दिए। कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने बैठक में कहा कि सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में जिला पंचायत स्थापना के बाद यह पहला डीएमएफ बैठक है। उच्च प्राथमिकता के क्षेत्र जैसे-पेयजल, पर्यावरण, स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल विकास व अन्य पर 60 प्रतिशत राशि, अन्य प्राथमिकता के क्षेत्र जैसे सिंचाई, भौतिक अधोसंरचना, सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा व अन्य पर 40 प्रतिशत राशि खर्च किए जाएंगे। जिले के विकास कार्य, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार आदि में खनन प्रभावित क्षेत्र को प्राथमिकता के साथ विकास किया जाएगा। पर्यावरण, परिवहन, रोजगार विभाग के सेटअप और कार्यालय को सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में संचालन करने हेतु प्रयास किया जा रहा है। कलेक्टर ने सभी जनप्रतिनिधियों और शासी परिषद के सदस्यों को डीएमएफ की राशि का नियमानुसार उपयोग कर विकास कार्य करने की बात कही।

Share this Article