Ad image

आज होगा भव्य रंगारंग डांस प्रतियोगिता, आकर्षक पुरस्कारों की बरसात कोतासुरा में 32वां दुर्गा पूजन समारोह,

DEVRAJ DEEPAK
By DEVRAJ DEEPAK  - EDITOR IN CHIEF
4 Min Read

रायगढ़। ग्राम पंचायत कोतासुरा में इस वर्ष भी भक्ति और संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। माँ शारदा युवा समिति, गांधी चौक द्वारा आयोजित 32वां दुर्गा पूजन समारोह पूरे गाँव और आसपास के क्षेत्रों में उत्साह और उमंग का माहौल बना रहा है। भक्ति गीतों की गूँज और माँ दुर्गा की आराधना के बीच आज रात्रि एक विशेष आयोजन होने जा रहा है, जिसकी प्रतीक्षा गाँववाले बेसब्री से कर रहे हैं।

डांस प्रतियोगिता बनेगी मुख्य आकर्षण

समिति द्वारा इस बार भव्य रंगारंग डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में न सिर्फ़ गाँव के बल्कि आसपास के कई इलाकों के डांस प्रेमी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर मंच पर आकर्षक रोशनी, झिलमिलाती सजावट और दर्शकों की तालियों के बीच प्रतियोगियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर मिलेगा।

इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में ब्रजेश गुप्ता (जिला पंचायत सदस्य रायगढ़) तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में अरुण कोतारे (जिला भाजपा उपाध्यक्ष) शामिल होंगे। उनकी मौजूदगी प्रतियोगिता की शोभा बढ़ाएगी।

🎁 आकर्षक इनाम और प्रायोजकों का सहयोग

समिति ने प्रतियोगिता को खास बनाने के लिए पुरस्कारों की भरमार कर दी है।

प्रथम पुरस्कार – 10,001 (माँ शारदा युवा समिति)

द्वितीय पुरस्कार – 7,001 (स्व. रोहित माली एवं स्व. भगवती माली की स्मृति में – रामेश्वर माली)

तृतीय पुरस्कार – 5,001 (डॉ. दिलीप माली, सरपंच)

चतुर्थ पुरस्कार – 4,001 (हनुमान मोबाइल, टिमरलगा)

पंचम पुरस्कार – 3,001 (राजेश सारथी)

षष्ठम पुरस्कार – 2,001 (वेद एंड योग)

सप्तम पुरस्कार – 1,501 (गाँधी चौक कोतासुरा, 18 वर्ष से कम आयु वर्ग)

अष्टम पुरस्कार – 1,001 (कौशल यादव)

नवम पुरस्कार – 1,001 (माँ शारदा युवा समिति)

दशम पुरस्कार – 1,001 (माँ शारदा युवा समिति)

यही नहीं, प्रतियोगिता में विशेष श्रेणियाँ भी रखी गई हैं —

बेस्ट डांसर – 1,111 (जयंत पटेल)

बेस्ट कपल – (सूजल यादव)

बेस्ट मेकअप – 1,111 (गोरखनाथ गुरुजी)

इन इनामों की घोषणा ने प्रतियोगिता को और भी रोमांचक बना दिया है। प्रतियोगी न सिर्फ़ मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाएँगे बल्कि दर्शकों के दिलों में भी अपनी छाप छोड़ने की कोशिश करेंगे।

🌺 संस्कृति और आस्था का संगम

कोतासुरा का यह आयोजन केवल एक सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं बल्कि गाँव की एकता, भाईचारे और परंपरा का प्रतीक भी है। हर वर्ष यहाँ हजारों लोग जुटते हैं और माँ दुर्गा की भक्ति के साथ-साथ कला और मनोरंजन का आनंद उठाते हैं। इस बार भी गाँव के बुजुर्गों से लेकर युवाओं और बच्चों तक, सभी इस प्रतियोगिता को लेकर उत्साहित हैं।

गाँव के लोग बताते हैं कि यह प्रतियोगिता अब एक वार्षिक परंपरा बन चुकी है। स्थानीय कलाकारों और युवाओं को अपनी कला दिखाने का अवसर देने के साथ-साथ, यह मंच प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें आगे बढ़ाने का भी काम करता है।

🌟 आज रात कोतासुरा में होगा खास नज़ारा

जैसे ही रात का अंधेरा गहराएगा, गांधी चौक, कोतासुरा रोशनी से जगमगा उठेगा। ढोल-नगाड़ों और जय माँ दुर्गा के जयकारों के बीच डांस प्रतियोगिता शुरू होगी। दर्शक झूमते हुए तालियाँ बजाएँगे और प्रतियोगी अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोह लेंगे।

आयोजन समिति का कहना है कि हर साल की तरह इस बार भी प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए गाँव के सभी लोग मिलकर मेहनत कर रहे हैं। समिति ने सभी डांस प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने का आग्रह किया है।

Share this Article