Ad image

बरमकेला: शिक्षिका की गायब रहने की आदत से तंग ग्रामीणों ने स्कूल में जड़ा ताला, बच्चों संग किया हंगामा

DEVRAJ DEEPAK
By DEVRAJ DEEPAK  - EDITOR IN CHIEF
1 Min Read

बरमकेला / विकासखंड बरमकेला के अंतर्गत एक शासकीय प्राथमिक शाला में शिक्षा की हालत बद से बदतर हो गई है। स्कूल में पदस्थ दो शिक्षकों में से एक शिक्षिका का अक्सर नदारद रहना अब बच्चों के भविष्य पर सीधा असर डाल रहा है। लगातार हो रही पढ़ाई में बाधा और शिक्षण व्यवस्था की लापरवाही से तंग आकर आज ग्रामीणों का गुस्सा फट पड़ा। सुबह जैसे ही बच्चे स्कूल पहुंचे, पालकों ने मुख्य दरवाजे पर ताला जड़ दिया। देखते ही देखते दर्जनों पालक और ग्रामीण अपने बच्चों के साथ स्कूल के सामने खड़े हो गए और जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

नाराज अभिभावकों का कहना है कि शिक्षिका की अनुपस्थिति की शिकायत कई बार शिक्षा विभाग तक पहुंचाई गई, लेकिन विभाग ने सिर्फ आश्वासन देकर मामले को टाल दिया।ग्रामीणों का साफ कहना है—”जब तक छुट्टी रद्द कर शिक्षिका को शाला में हाजिर नहीं किया जाएगा, ताला नहीं खुलेगा।”अब सवाल यह है कि क्या शिक्षा विभाग जागेगा और बच्चों की पढ़ाई बचाने के लिए कदम उठाएगा, या यह मामला भी सरकारी फाइलों में दबकर ‘ठंडे बस्ते’ में चला जाएगा।

Share this Article