बरमकेला। जनपद पंचायत बरमकेला में पदस्थ उपयंत्री जय मंगल पटेल के आकस्मिक निधन की जानकारी मिलते ही पूरे जनपद कार्यालय में शोक की गहरी छाया पसर गई। स्व.जय मंगल पटेल अपने कार्य में सदैव तत्पर, मिलनसार और ईमानदार अधिकारी के रूप में जाने जाते थे। उनकी असामयिक मृत्यु ने न केवल जनपद परिवार को बल्कि पूरे क्षेत्र को गहराई से व्यथित कर दिया है। जनपद कार्यालय में समस्त अधिकारी-कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जनपद सभाकक्ष में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई, जहाँ दिवंगत आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखा गया। सभी ने नम आंखों से अपने प्रिय सहकर्मी को याद किया।

सीईओ अजय पटेल ने कहा-
“आज हम सब बहुत दुखी और स्तब्ध हैं। जय मंगल पटेल एक सक्षम, व्यवहारकुशल और संवेदनशील अधिकारी थे। वे हमेशा अपने कार्यों को प्राथमिकता देते हुए जनहित में योगदान देते थे। उनका हमारे बीच न होना जनपद के लिए अपूरणीय क्षति है। आपसी सौहार्द बनाए रखना, टीम भावना से कार्य करना और सहकर्मियों की मदद के लिए तत्पर रहना – यह उनकी कार्यशैली की प्रमुख पहचान थी। आज उन्होंने हमें जो स्नेहपूर्ण यादें दी हैं, उन्हें जनपद परिवार कभी नहीं भूल पाएगा।” उन्होंने आगे कहा कि “हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करें। जनपद परिवार सदैव उनके परिवार के साथ खड़ा रहेगा।”जनपद के अधिकारियों व कर्मचारियों ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए स्व. पटेल के योगदानों को याद किया और कहा कि उनका व्यवहार और कार्य शैली सभी के लिए प्रेरणास्रोत बने रहेंगे।श्रद्धांजलि सभा के दौरान वातावरण पूर्णतः भावुक रहा और सभी ने मौन मन से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
