Ad image

बरमकेला ब्लॉक काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद के एक और प्रबल दावेदार सामने आ रहे हैं तीन बार के जनपद सदस्य प्रतिनिधि संपत बरिहा

DEVRAJ DEEPAK
By DEVRAJ DEEPAK  - EDITOR IN CHIEF
4 Min Read


कोठीखोल क्षेत्र के बहुत ही मिलनसार धाकड़ नेता सामाजिक प्रतिनिधित्व करने वाले संपत बरिहा को अध्यक्ष बनाने उठ रहा क्षेत्र वाशियों की माँग


कोठीखोल राज बिन्झवार समाज के अध्यक्ष भी है संपत बरिहा

सारंगढ़ / सारंगढ़ विधानसभा सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला अंतर्गत बरमकेला ब्लॉक इन दिनों काफी सुर्खियों मे है बरमकेला ब्लॉक काँग्रेस कमेटी को नया अध्यक्ष की तलाश है और कई दावेदार भी सामने आ रहे है जिनमे एक नाम अध्यक्ष पद को लेकर नाम सामने आ रहा है जो कोठीखोल राज बींझवार सामाज के अध्यक्ष भी है और लगातार तीन बार के जनपद सदस्य प्रतिनिधि भी है ऐसे मे वो भी अध्यक्ष की रेस मे ताल ठोक रहे है जिसमे काँग्रेस पार्टी संगठन मे विशेष चर्चा का विषय बन गया है और बरमकेला ब्लॉक कांग्रेसियो मे तेज हलचल और भुचाल आते जैसे सुगबुगाहट तेज होने लगा है देखना यह है पार्टी संगठन क्या निर्णय ले पाती है।
बरमकेला ब्लॉक काँग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष बनाये जाना तय है इस तरह देखा जाय तो अध्यक्ष पद के दावेदारों की लंबी लिस्ट लाइन लगी हुई है जिनके प्रमुख नाम किशोर पटेल, महेश देहरी, महेश नायक, खोरीगांव सरपंच तिलक नायक व सुशील नायक का नाम सामने आया था लेकिन आज देखा जाय तो अब बरमकेला ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष के लिए एक नाम और आने लगा है जो डोंगरिपाली कोठीखोल अंचल के अजेय योद्धा माना जाता है तीन बार के लगातार जनपद सदस्य शुशिला संपत बरिहा को क्षेत्र की जनता ने लगातार तीसरी बार मौका दिये है।
तीन बार के जनपद सदस्य प्रतिनिधी के रूप मे पद पर आसीन है संपत बरिहा काफी दिनों से आदिवासी अंचल सामाज के प्रमुख पद पर आसीन है बहुत ही सरल व्यवहार के धनी कोठीखोल क्षेत्र की शान माने जाते है कोठीखोल राज मे बरिहा की पकड़ मानी जाती है अब क्षेत्र की काँग्रेस कार्यकर्ताओ ने मांग कर रहे है की एक बार ब्लॉक अध्यक्ष की ताजपोशी हमारे क्षेत्र से होना चाहिए और संपत बरिहा को नया अध्यक्ष बनाने की मांग कर रहे है।

अब सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला काँग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष श्री ताराचंद् देवांगन जी को बनाया गया है नया युवा जोश है उनको भी नया ब्लॉक अध्यक्ष अपने फेवर का चाहिए ताकि उनके साथ संगठन का काम करते हुए कदम से कदम मिला कर संगठन को मजबूती प्रदान सक्रिय करने आगे बढ़ाने मे सहयोग प्रदान करे।
अब ताराचंद पटेल अध्यक्ष है काफी अनुभवी है कार्य काल समाप्त होने ही वाला है अब वो जनपद् सदस्य भी बन चुके है ताराचंद पटेल सभी को साथ लेकर एक जुट कर संगठन को आगे बढ़ाने मे अहम जिम्मेदारी निभा चुके है अब संगठन अध्यक्ष पद का ताजपोशी किसके सर पर बाँध रहे है देखना है नई मांग कोठीखोल क्षेत्र तीन बार के जनपद सदस्य प्रतिनिधी संपत् बरिहा को देते है या फिर किसी और को कुछ दिनों बाद इसका भी फायनल हो जायेगा लेकिन कोठीखोल अंचल वासी संपत् बरिहा को अध्यक्ष बनाने के लिए आस लगाए बैठे है कवायद शुरू हो गया है ।।

Share this Article